हापुड़ (मनीष कुमार) सेंटर पब्लिक स्कूल में बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पहली बार मनाई गई जिसमें स्कूल की सभी अध्यापिकाये व बच्चों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि गीता पैट्रिक, रही व संचालन मिथिलेश गौतम, उषा ने किया।
स्कूल के बच्चों ने डांस और बाबा साहब के नाटक भी प्रस्तुत किये
गीता पैट्रिक ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा ।।बाबा साहब ने स्कूल के बाहर पढ़ाई करके संविधान लिख डाला जिससे पूरा देश चलता है। उनको कितनी कठिनाई हुई, कैसे उनकी पढ़ाई लिखाई हुई कैसे परिवारिश हुई, उन सब के बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने कहा माता सावित्रीबाई फुले के बारे में पूरी जानकारी दी और स्कूल में सभी बच्चों को तथा टीचरो को जानकारी हुई की शिक्षा की देवी माता सावित्रीबाई फुले हैं आज के दिन स्कूल के बच्चों ने यह शपथ लिया कि हम लोग आज से संविधान को पढ़ेंगे और अपने महापुरुषों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी अर्जित करेंगे जिससे इतिहास के बारे में जानकारी हो सके सेकड़ो की संख्या में बच्चों महिलाओ और शिक्षकों की उपस्थिति रही।
Related Posts
Add A Comment