वाराणसी:हाउस ऑफ हेलिऑन की ओर से प्रमुख ओरल केयर ब्रांड सेंसोडाइन ने 3 अक्टूबर को मनाए जा रहे वर्ल्ड डेंटिस्ट डे के अवसर पर डेंटिस्ट्स को सम्मानित करने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ गठबंधन किया है। डेंटिस्ट ओरल हैल्थ को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से सेंसोडाइन और आईडीए ने एक अद्वितीय प्लेटफॉर्म का निर्माण किया है, जिस पर डेंटिस्ट डेंटिस्ट्री में हो रही अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रगति के बारे में बताएंगे, जिनके मरीजों के इलाज में सुधार होगा। यह प्लेटफॉर्म सीनियर डेंटिस्ट्स को डेंटिस्ट्री और समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित करता है।
इस बारे में हेलिऑन में कैटेगरी लीड ओरल हेल्थकेयर किशलय सेठ, ने कहा, ‘‘हमारा स्वास्थ्य अच्छी ओरल हैल्थ पर निर्भर होता है। डेंटिस्ट न केवल ओरल समस्याओं को ठीक करते हैं, बल्कि मरीजों के जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ाते हैं। इस वर्ल्ड डेंटिस्ट डे के अवसर पर हम इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ साझेदारी करके और मरीजों की केयर के लिए डेंटिस्ट्स को सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’’
डॉ. अशोक ढोबले, माननीय सेक्रेटरी जनरल, इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने कहा, ‘‘आईडीए में हमारा लक्ष्य ओरल हैल्थ को भारत में लोगों की प्राथमिकता बनाना है। हम लोगों का ध्यान इलाज से प्रिवेंटिव केयर की ओर ले जाना चाहते हैं। सेंसोडाइन के साथ इस गठबंधन द्वारा हम डेंटिस्ट्स को सम्मानित कर रहे हैं, जो समुदायों के जीवन में परिवर्तन लाते हुए डेंटिस्ट्री के क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे हैं।’’
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न शहरों में अनेक चैप्टर्स का आयोजन किया गया, जिनमें से सबसे नया चैप्टर 27 अक्टूबर को होटल रमाडा जेएचवी वाराणसी में आयोजित हुआ। आईडीए चैप्टर में हिस्सा लेने वाले डेंटिस्ट्स को ओरल हैल्थ की समस्याओं के बारे में चर्चा करने का अवसर मिला। उन्होंने प्रोएक्टिव हैल्थकेयर के बारे में बताते हुए अपने सामने आए कुछ जटिल मामलों की जानकारी दी, जिससे इनोवेशन और सॉल्यूशन पर केंद्रित चर्चा को बढ़ावा मिला।
इस ईवेंट में स्थानीय डेंटिस्ट्स के योगदान के साथ चार श्रेणियों में उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. नीलम मित्तल को क्षेत्र में डेंटल केयर में अपने योगदान के लिए ‘फादर फिगर’ के रूप में सम्मानित किया गया। डॉ. अमर अनुपम को ‘हाई सोशल इंपैक्ट’ और सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए सम्मानित किया गया। डा.सी.डी.द्विवेदी को मरीजों के आराम व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी अद्वितीय ‘पेंशेंट केयर’ के लिए सम्मान मिला। इसके अतिरिक्त, डॉ प्रवीण कुमार को दंत चिकित्सा के भीतर ‘तकनीकी उत्कृष्टता’ में उनकी महत्वपूर्ण प्रगति के लिए मनाया गया
वर्ल्ड डेंटिस्ट डे के अवसर पर सेंसोडाइन ने डेंटिस्ट्स को सम्मानित करने के लिए एआई-पॉवर्ड पर्सनालाईज़्ड वीडियो पेश किए हैं। ये उन्हें अपने मरीजों और समाज से कनेक्ट होने का अद्वितीय तरीका प्रदान करते हैं। साथ ही, इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डॉक्टर्सऑफजॉय नामक चार डिजिटल फिल्में रिलीज़ की गई हैं, जो भारत में लोगों की ओरल हेल्थ और सेहत बढ़ाने में डेंटिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित करती हैं।
सेंसोडाइन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन वर्ल्ड डेंटिस्ट डे के अवसर पर वाराणसी में डेंटिस्ट को सम्मानित कर रहे हैं
Next Article वी ने अपनी रीजनल ओटीटी पेशकश को बनाया सशक्त
Related Posts
Add A Comment