वाराणसी: रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका में 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्पेशल कैम्पेन 4.0 के तहत स्वच्छता अभियान की एक श्रृंखला जारी है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।
स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका में महाप्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन एवं उप मुख्य इंजीनियर साकेत और मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी. पटेल के नेतृत्व में सूर्यसरोवर और टैगोर पार्क में स्थित तालाब की सफाई का कार्य किया गया। इसके साथ ही साथ अधिकारी गेस्ट हाउस एवं अधिकारी विश्राम गृह प्रशासन भवन चिकित्सालय में सफाई अभियान के माध्यम से स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
एक अन्य कार्यक्रम में अभिकल्प विभाग और विपणन विभाग कार्यालय की सफाई की गई जिसमें पुराने रिकॉर्ड अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाते हुए स्वच्छता जागरूकता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सिविल विभाग द्वारा ईटीपी एसटीपी सेफ्टिक टैंक और पानी की टंकी की भी सफाई की गई जिससे संपूर्ण स्वच्छता का महत्व उजागर किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका में सूर्य सरोवर टैगोर पार्क ईटीपी एवं एसटीपी की गहन सफाई
Related Posts
Add A Comment