वाराणसी: हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया। प्रो. कुंवर ने कहा कि आज भारत की वैश्विक भूमिका में विस्तार हुआ है। विश्व में शांति की स्थापना के लिए भारत को अग्रणी बताते हुए प्रो. कुंवर ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र से प्रेरणा लेकर आज यूरोप मध्य एशिया सहित तमाम देशों में शान्ति आ सकती है। इस अवसर पर प्राचार्य ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ऋचा सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. विश्वनाथ वर्मा, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. अशोक कुमार सिंह, प्रो. बी. के. निर्मल, प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. अनुपम शाही, प्रो. जगदीश सिंह, डॉ. शिवानंद सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह
Related Posts
Add A Comment