हापुड़ (मनीष कुमार) मेरठ रोड स्थित हापुड़ की सबसे बड़ी यूनिटी लाइब्रेरी खुल गई है जिसका बीजेपी प्रवक्ता व समाज सेवी अवनीश त्यागी नें फीता काटकर उद्धघाटन किया आपको बता दें यूनिटी लाइब्रेरी खुलने से बच्चो को मिलेगा फायदा मेरठ रोड के आसपास के बच्चो को नहीं जाने पड़ेगा दूर नजदीकी लाइब्रेरी में बच्चे कर सकेंगे अपनी पढ़ाई यश तोमर नें बताया की यूनिटी लाइब्रेरी नें बच्चो के लिए हाई स्पीड वाईफ़ाई फुल एसी व बैठने की अच्छी सुविधा शांत वातावरण और बच्चों के लिए जहां अन्य लाइब्रेरी में 1200 रुपए तक का चार्ज किया जाता है हमारे यहां 900 रुपए चार्ज है लड़कियों के लिए अलग सेफरेट और अलग व्यवस्था रहेगी और यहां पर आरों का पानी वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी है। इस अवसर पर करन सिंह तितोरिया, आदेश कुमार तितोरिया,यश तोमर ,अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, प्रदीप त्यागी, सुधीर दीवान ,मनीष जिलाध्यक्ष खटीक समाज ,सुभाष खटीक, सतीश खटीक, देवेंद्र प्रधान ग्राम असौड़ा, रोहित छलेरिया ,ताराचंद खटीक, डाक्टर युसूफ प्रधान ,पप्पू केले वाले, आदि लोग मौजूद रहे।
Previous Articleआनंदा डेयरी नें शेफ कुणाल कपूर को बनाया अपना बने ब्रांड एंबेसडर
Related Posts
Add A Comment