वाराणसी: संगठन शिक्षा जन जागरुकता अभियान के तहत गांव गांव सर्व समाज के जरूरतमंद गरीब बच्चे बच्चियां हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन करती है तथा उन्हें समय समय पर कांपी व स्टेशनरी किट भी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा कई अन्य वेलफेयर का कार्य भी करती है।
प्रोग्राम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी निजामुद्दीन हाशमी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि जनाब जलील हाशमी बबलू भाई ने अपने सम्बोधन में लोगों से और मजबूती से संस्था के लिए काम करने और तन मन धन से मदद का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि शमसुद्दीन हाशमी ने कहा कि समाज के लोग एकजुट हो तभी समाज का विकास संभव है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष निजामुद्दीन हाशमी प्रदेश अध्यक्ष लाल मुहम्मद हाशमी द्वारा। वाराणसी में प्रस्तावित वेलफेयर सेंटर के प्रतीक मानचित्र का उदघाटन किया गया एवं संस्था के प्रथम वार्षिक पत्रिका का अवलोकन व विमोचन भी किया गया।
हाशमी समाज के हाई स्कूल व इंटर में 75% प्राप्तांक छात्र एवं छात्राओं को ममेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष 2024 में हज करके वापस आये हाशमी समाज के हाजी साहबान का भी दुशाला ओढाकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी ने संस्था के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला और प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने संगठन की कार्यप्रणाली और संगठन के विस्तार पर चर्चा किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय कमेटी के हाजी बदरुद्दीन हाशमी हाजी मो० तौफीक हाशमी अमजद हाशमी एडवोकेट प्रदेश कमेटी के हाजी इश्तियाक हाशमी जावेद रजा हाशमी डॉ० असलम हाश्मी डा० हाजी पीर मुहम्मद हाशमी डॉ० हाजी कारीमुल्लाह दुख्खू हाशमी सईद हाशमी आदि ने अपने विचार ब्यक्त किये। इस अवसर पर मण्डल जिला व ब्लाक नगर के मैराज हाशमी नसीम हाशमी मुश्फिक हाशमी एवं मुनव्वर अली एड० अनवर अली नियाज हाशमी रुस्तम मोबिन आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन में वाराणसी भदोही मिर्जापुर सोनभद्र गाजीपुर जौनपुर आजमगढ़ बलिया. कुशीनगर महराजगंज कानपुर इलाहाबाद सीतापुर लखनऊ हरदोई सहित बिहार से भी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया। सभा का संचालन राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो० तौफीक हाशमी राष्ट्रीय सलाहकार अमजद अली एडवोकेट ने किया।
हाशमी वेलफेयर सोसायटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन मोढ़ेला त्रिभुवन लॉन वाराणसी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
Related Posts
Add A Comment