वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3.0 की सरकार बनने के बाद फिर से आने को है।काशी दौरे को लेकर सारी अटकलों पर विराम लग गया। पीएम मोदी 18 जून को एक दिन के लिए काशी पहुंच रहे हैं। इस दौरान सबसे पहले वाराणसी एयरपोर्ट से जब वो निकलेंगे तो रास्ते भर उनके स्वागत की भव्य तैयारी होगी और रोड शो जैसा माहौल होगा उसके बाद वाराणसी के सेवापुरी के मेंहदीगंज में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 50 हजार लोगो के आने की बात कही जा रही है।इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और फिर मां गंगा की आरती में शामिल होंगे।पीएम के पूरे दौरे के बारे में वाराणसी भाजपा के काशी प्रांत के अध्यक्ष .दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का स्वागत ऐतिहासिक होगा।
Related Posts
Add A Comment