Varanasi: 29/ 7/2024 से 03 /8/ 2024 तक माननीय उच्चतम न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार 29/7/2024 से 3 /8/ 2024 तक माननीय उच्चतम न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। विजय कुमार विश्वकर्मा अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी द्वारा बताया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित प्रकरणों के सुलभ निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है पार्टी अपने मुकदमों को सुलभ व आसानी तरीके से विशेष लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं। विशेष लोक अदालत में विशेषकर आपराधिक शमनीय वाद ,पारिवारिक मामले मोटर दुर्घटना अधिनियम, के मामले भरण पोषण संबंधी मामले ,धारा 138 एन आई एक्ट, के बाद व सेवा संबंधी मामले शैक्षणिक मामले, उपभोक्ता संरक्षण संबंधी मामले, वह धन वसूली संबंधित मामले, भू राजस्ववाद वाद से संबंधित मामले के पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि हेतु इच्छुक हो वह मामले विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किए जाएंगे|
29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक माननीय उच्चतम न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
Related Posts
Add A Comment