आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के डीजीपी, एसीएस होम तथा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर वाराणसी में दो स्थानों पर पुलिस पर हुए हमले में 3 दिन में कार्रवाई की मांग की है.
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि कल वाराणसी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से चितईपुर थाने के अंदर इंस्पेक्टर के साथ तथा दशाश्वमेध थाने के गोदौलिया चौराहे पर युवा दरोगा आनंद प्रकाश के साथ खुलेआम हिंसक और आक्रामक घटनाएं की गई.
इन दोनों मामलों में अब तक पुलिस द्वारा कोई सक्षम और सुदृढ़ कार्रवाई नहीं की गई है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर वाराणसी द्वारा इन दोनों मामलों में राजनीतिक दबाव में लीपापोती की जा रही है.
उन्होंने कहा कि यदि इन दोनों मामलों में 3 दिनों में सुदृढ़ कार्रवाई नहीं होती है तो वह पुलिस कमिश्नर वाराणसी को सत्ता पार्टी के दबाव में काम करने के आरोपों में पद से हटाए जाने की मांग करेंगे.