वाराणसी क्रीड़ा भारती वाराणसी इकाई द्वारा आज प्रातः 6:30 बजे 51 बटुक के स्वस्ति वचन मंत्रोच्चार और चन्दौली से आये घोड़े की अगुवानी से शुरू हुआ रन फॉर राम अयोध्या के बाद काशी में लगभग 2000 महिला व पुरुष प्रतिभागियों को रेस के ब्रांड एंबेसडर ओलंपियन ललित उपाध्याय क्रीड़ा भारती उo प्रo के पूर्वी क्षेत्र संयोजक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रजत आदित्य दीक्षित बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर काशी प्रान्त अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह उo प्रo सरकार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखा कर 5 km रेस शुरू कराई
आज के इस दौड़ के कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर जिले के सभी माननीय गणमान्य अतिथि की उपस्थिति रही रेस में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ीयो के साथ साथ बटुक NDRF के जवान 97 साल के वृद्ध प्राइमरी माध्यमिक CBSE ICSE सहित सभी शिक्षण संस्थान और धार्मिक राजनैतिक अभियंता डॉक्टर की उपस्थिति रही
रेस में आये सभी अतिथिगण का स्वागत जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री आनन्द पाठक ने किया रेस का संचालन दिनेश जायसवाल और कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने किया सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के राहुल सिन्हा विभाग प्रमुख विभोर भृगुवंशी उपाध्यक्ष दिलीप सिंह प्रचार प्रमुख गौरव श्रीवास्तव प्रान्त युवा प्रमुख नीतीश सिंह सह मंत्री, निर्मल शिवेन्द्र तिवारी नीलू मिश्रा स्वधा द्विवेदी इंदु सिंह अंतरा उपाध्यय, प्रिया मिश्रा नीलीमा मिश्रा, सहित कई लोगो ने अपनी सहभागिता निभाई।
Related Posts
Add A Comment