वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना के विद्युत विभाग में कार्यरत श्री रोहित यादव ने 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक बेंगलुरु में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 63वां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय नाम चीन खिलाड़ियों के मध्य चोट से उबरने के बाद रोहित यादव ने कड़ी परिश्रम से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 79.31 मी. भाला फेंक कर यह उपलब्धि अपने नाम किया। इससे पूर्व भी रोहित यादव ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बरेका का नाम कई अवसरों पर गौरवान्वित किया है।
रोहित यादव के प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर बरेका महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं खेल संघ के महासचिव सुनील कुमार उप महाप्रबंधक अनुज कटियार एवं वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी बहादुर प्रसाद जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
63वां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन से बरेका के रोहित यादव ने जीता कांस्य पदक
Related Posts
Add A Comment