शादी का झांसा देकर युवती से पिछले एक वर्ष से अवैध सम्बन्ध बनाने के आरोपी शुभम सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी परमहंस भवन D 59/235 लेन न0 8 निराला नगर थाना सिगरा के घर पर आज महमूरगंज चौकी प्रभारी रोहित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, व सिपाही सुनील कुमार व अन्य हमराही ने पुलिस कुर्की से सम्बंधित नोटिस चस्पा कर दिया l आपको बताते चले की भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासिनी पीड़िता ने पिछले ४ जुलाई को भेलूपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया था जिसके बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा है l इस क्रम में मा0 न्यायलय द्वारा आरोपी के विरूद्ध 84(1) बीएनएसएस की कार्यवाही की गई है जिस क्रम में पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की l पुलिस के अनुसारअभियुक्त अगर समय के पहले न्यायालय में आत्म समर्पण कर देता है। तो इस कुर्की की कार्यवाही से बच सकता है नहीं तो पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशनुसार अपनी कुर्की कार्यवाही करेगी।