‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत गुरुवार को दूरदर्शन केंद्र वाराणसी की ओर से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस, 05 जून 2024 को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।
दूरदर्शन केंद्र वाराणसी के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर नींबू, आंवला, अमरूद, बेल, जामुन, आम, लीची, सहित 80 फलदार और शोभा के वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में दूरदर्शन वाराणसी के सहायक निदेशक राकेश कुमार साहू, पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़, सहायक अभियंता जयराम सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, कार्यक्रम अधिशासी अजय राय, सौरभ शुक्ला, मालौती मरांडी, राम पूनम राम बिहारी, पन्ना लाल, अजीत यादव, विजय पाल, कैलाश और पीआईबी के शिव कुमार झा सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर दूरदर्शन वाराणसी के सहायक निदेशक राकेश कुमार साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है, और वृक्षारोपण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि यह हमारी माताओं को सम्मानित करने का एक विशेष तरीका भी है।
Related Posts
Add A Comment