वाराणसी: काशी साहित्यिक संस्थान द्वारा आयोजित तृतीय वार्षिक सम्मान समारोह पुस्तक विमोचन का शानदार आयोजन पराड़कर भवन वाराणसी में संपन्न हुआ। इसमें नादान परिंदे साहित्य मंच की कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी को भारतेन्दु हरिश्चन्द्र साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित होने वाले साहित्यकारों की ओर से आयोजक संस्थापिका सुनीता जौहरी को हार्दिक धन्यवाद और आभार।
इस अवसर पर काशी साहित्यिक संस्था की अध्यक्ष सुनीता जौहरी डॉ व्योमेश शुक्ल डॉ मुक्ता प्रो रचना शर्मा ऋतु दीक्षित डॉ माधवी मिश्रा सुचि ललिता नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ सुबाष चंद्र महेंद्र अलंकार सिद्ध नाथ शर्मा सिध्द सुषमा जौनपुरी मधुलिका राय विजय शंकर अखलाख भारती आलोक सिंह बेताब कैमी राम बहाल सहित अनेक कवि क़लमकार व साहित्यकार उपस्थित थे। सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
झरना मुखर्जी को भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य सम्मान-2024से नवाजा गया
Next Article पीआईबी द्वारा स्वच्छता संवाद का आयोजन
Related Posts
Add A Comment