शपथ दिलाकर कुलपति सहित आचार्यों ने सम्पूर्ण परिसर में झाड़ू लगाकर अभियान को गतिमान किया
“स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” – कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा।
साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के दृष्टिगत देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान शुरु किया। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री जी का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को प्रतिदिन स्वच्छ रखने की जरुरत है।हमारे शास्त्रों में स्वच्छता का बहुत महत्व बताया गया है, स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ विचार और क्रियाशील होती है।
उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने आज पूर्वाह्न 11.00 बजे, ऐतिहासिक मुख्य भवन के समक्ष स्वच्छता सेवा अभियान का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया।
शपथ..
कुलपति प्रो शर्मा के द्वारा संस्था के आचार्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों(एनसीसी एवं एनएसएस) के सेवकों
के साथ स्वच्छता अभियान को शपथ के साथ . मैं अपने घर, परिसर और समाज में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए काम करूंगा।मैं अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाऊंगा और दूसरों को भी प्रेरित करूंगा।
मैं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम करूंगा। मैं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दूंगा। मैं अपने समाज में स्वच्छता के लिए काम करने वाले लोगों का समर्थन करूंगा।
कुलपति प्रो शर्मा ने आचार्यों के साथ झाड़ू लगाकर इस अभियान का शुभारंभ करते हुए बताया कि
इस अभियान का विषय वस्तु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत देश भर में संबंद्ध संस्कृत संस्थाओं को स्वच्छता के प्रयासों में नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक कार्यो की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा।स्वच्छता सेवा अभियान निरन्तर 02 अक्टूबर तक चलेगा, इसमे इस अभियान को गति देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को भी चलाया जाएगा।
उपस्थित ज़न–
उस दौरान स्वच्छता अभियान में प्रो यशवीर सिंह, प्रो हरिशंकर पाण्डेय, प्रो जितेन्द्र कुमार, प्रो हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो अमित कुमार शुक्ल,प्रो विधु द्विवेदी, प्रो महेंद्र पाण्डेय,प्रो विजय कुमार पाण्डेय, प्रो शैलेश कुमार मिश्र,डॉ पद्माकर,डॉ सत्येन्द्र कुमार, प्रभु नाथ यादव, डॉ विजय कुमार शर्मा,जेई पीयूष पाणि मिश्र,
सुशील कुमार तिवारी, संजय कुमार तिवारी, गोविंद त्रिपाठी, संजय कुमार मिश्र, अजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने झाड़ू लगाकर सहभाग किया।