Varanasi: महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा चौथे दिन शिवपुर और नारायणपुर वार्ड में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान कर वाराणसी नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे महास्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा वाराणसी को स्वच्छ बनाने हेतु सामूहिक प्रयास के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, पार्षद बलिराम प्रसाद कन्नौजिया, रोहित मिश्रा, मदनमोहन दुबे, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, मंडल अध्यक्ष रतन मौर्या, महामंत्री शेषनाथ यादव के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

