सभी वार्डो में बराबर धनराशि से कराया गया काम, कोई भेदभाव नही-महापौर
आगामी त्योहारों की अभी से करें तैयारी, कोई कमी नही होनी चाहिये-महापौर
वाराणसी नगर निगम की सदन की कार्यवाही आज दूसरे दिन भी महापौर की अध्यक्षता में टाउनहाल के सभागार में की गयी, जिसमें आज 91(1) एवं 91(2) के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी, जिसमें कई प्रस्तावों पर निगम सदन की मुहर लगायी गयी, वहीं कुछ प्रस्तावों को पुनः सुधार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। पार्षद श्याम भूषण ने जन् मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गत होने में हो रहे विलम्ब का मुद्दा उठाया गया तथा वार्ड नम्बर 33 में जलजमाव व सीवर जाम की समस्या से अवगत कराया गया। वहीं पर दूसरी तरफ स्ट्रीट लाइट के बन्द होने की बात कही गयी। महापौर के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। सदन की बैठक में कई पार्षदों ने उनके वार्डो में सफाई न होने तथा कूड़ा का उठान न होने की बात कही गयी एवं उनके द्वारा बताया गया कि समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जाता है, परन्तु अधिकारी समय से कार्यो का निस्तारण नही कर रहे हैं। इस समबन्ध में मा0 महापौर के द्वारा सदन में घोषण की गयी कि मा0 पार्षदगणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर निस्तारण करायें, यदि किसी समस्या में विलम्ब की स्थिति होती है तो सम्बन्धित पार्षद से मिलकर उनको वस्तुस्थिति से अवगत करायें। उपसभापति नरसिंह दास ने सदन में कहा कि नगर में शुद्ध पेयजल एवं भूगर्भजल का परीक्षण किया जाय, जिससे कि वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि वार्डो में होने वाले कार्यो का आगणन ठीक से तैयार किया जाय। परीक्षण में पाया गया कि कई कार्यो का आगणन ठीक से नही बनाया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा नगर आयुक्त को कहा गया कि क्या कारण है कि एक ही काम के कई बार टेण्डर कराये जा रहे हैं? किन कारणों से निविदा स्वीकृत नही हो पा रही है? जिसके कारण कार्य प्रारम्भ होने में विलम्ब हो रहा है। कल दिनांक 19 सितम्बर को वार्ड नम्बर 66 के पार्षद भईयालाल यादव के द्वारा उनके वार्डो में कार्यो के द्वारा हीलाहवाली का महापौर के उपर आरोप लगाया गया था कि मेरे वार्ड में एक भी काम नही कराया गया है। उनके इस कथन पर उपसभापति नरसिंह दास के द्वारा आज सदन में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्ड नम्बर 66 में रु0 1.13 करोड़ का निर्माण कार्य, रु0 7 लाख से मार्ग प्रकाश कार्य तथा रु0 22 लाख की लागत से पेयजल का कार्य कराया गया है। इस पर मा0 महापौर के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा किसी भी पार्षद के साथ भेद-भाव नही किया जाता है, सभी वार्डो में समान धनराशि का कार्य कराया जा रहा है। उपसभापति ने बारावफात पर्व पर नगर निगम द्वारा अच्छी व्यवस्था करने पर निगम प्रशासन को बधाई दी गयी। विज्ञापन उपविधि में सम्बन्ध में 91(1) का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा गया, जिसमें चर्चा के बाद सदन के द्वारा निर्णय लिया गया कि इस प्रस्ताव को गठित समिति से परीक्षण कराकर पुनः कार्यकारिणी के माध्यम से सदन में रखा जाय। जलकल विभाग में सीवर सुपरवाइजर रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। श्रीवारी केमिकल को रु0 4.16 लाख प्रतिमाह पर 30 वर्ष तक भूमि आवंटित करने एवं प्रति 10 वर्ष पर किराये में 10 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया जिसमें शर्त होगी कि श्रीवारी केमिकल के द्वारा कोई परिवर्तन परिवर्द्धन नही किया जायेगा। जी0आई0एस0 में प्राप्त सम्पत्तियों का मिलान करने का प्रश्न श्री सुरेश चौरसिया के द्वारा उठाया गया, जिस पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा संतोषप्रद उत्तर न देने पर मा0 महापौर के द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा पूरी जानकारी के साथ बात कहने के निर्देश दिये गये। श्री सुशील गुप्ता के द्वारा रोडवेज के पीछे नगर निगम की भूमि पर कंडम वाहनों के निलाम करने की करने की बात कही गयी। जिस पर मा0 महापौर के द्वारा परिवहन प्रभारी अजय सक्सेना के द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के बावजूद अभी तक निस्तारण न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी। श्री सुरेश कुमार चौरसिय के द्वारा शहर में स्थित होटल लाज की सूची प्राप्त न कराने एवं उनका लाइसेन्स अभी तक न बनने का मुद्दा उठाया गया। इस मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि पूर्व में भी इस सम्बन्ध में कई बार निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि पार्षदगणो के साथ उनके क्षेत्र में स्थित होटल लाज का सर्वे कराया जाय, यदि नगर निगम के द्वारा संकलित सूची में अन्तर पाया जाता है तो सम्बन्धित जॉचकर्ता एवं अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। महापौर के द्वारा आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों के दृष्टिगत सम्पूर्ण नगर में बेहतर साफ सफाई, मार्ग प्रकाश, पैच वर्क इत्यादि कराये जाने के निर्देश दिये गये। उपसभापति ने स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी की रैंकिंग में सुधार लाने एवं सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है? किन अधिकारियों के द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है? इसका परीक्षण कराया जाय। इस सम्बन्ध में महापौर के द्वारा अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण से सम्बन्धित सभी पैरामीटर का परीक्षण करलें, तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाये, जिससे कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में वाराणसी को अच्छी रैंकिंग प्राप्त हो सके। उपसभापति के द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन के मद में वसूली जा रही यूजर चार्ज के बारे में बताया गया कि डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन नियमित नही हो रहा है, परन्तु सम्बन्धित संस्था के द्वारा बकाये की धनराशि भी वसूल करने का बिल दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में महापौर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। अंत में बन्दे मातरम् के साथ सदन की कार्यवाही स्थगित की गयी।