वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका परिसर में आज प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ के देखरेख में संरक्षा विभाग द्वारा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत एक लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के महत्व को समझाया। यह मानव श्रृंखला बरेका सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन से लेकर सूर्य सरोवर इंटर कॉलेज बैंक ऑफ बड़ोदा सिविल ऑफिस स्टेडियम मैन गेट होते हुए कुंदन तक का बनाया गया। इस विशाल मानव श्रृंखला को बरेका महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गौरी श्रीवास्तव ने गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्या सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी.पटेल मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एस.ई. नीरज जैन मुख्य अभिकल्प इंजीनियर विद्युत एम.के.गुप्ता मुख्य यांत्रिक इंजीनियर क्यू.एम.एस. राम जन्म चौबे उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर स्पेयर एम.पी.सिंह बरेका महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष अधिकारियों कर्मचारियों के अतिरिक्त बरेका सिविल डिफेंस सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड भारत स्काउट्स एवं गाइड खिलाडि़यों संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव सहित समस्त कर्मचारी सदस्य के साथ ही परिसर स्थित बरेका इंटर कॉलेज सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षीकाएं एवं छात्र छात्राएं पुरे जोश के साथ भाग लिया। महाप्रबंधक ने खुद पैदल चलकर मानव श्रृंखला में भाग ले रहे प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की एवं उनके जोश को दोगुना कर दिया।
इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के प्रति आम जन मानस में जन-जागरूकता फैलाना और स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाना है। मानव श्रृंखला के माध्यम से बरेका परिवार ने स्वच्छता की आवश्यकता और इसके प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
एक अन्य कार्यक्रम में केन्द्रीय चिकित्सालय बरेका में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े में सफाईमित्र की सुरक्षा के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बरेका के चिकित्सालय सिविल इंजीनियरिंग कारखाने के लोको डिविजिन स्टोर डिविजन तथा अन्य विभाग के हाउस किपिंग व क्लिनिंग स्टाफ के सफाईमित्र लाभांवित हुए।
बरेका ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशाल मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश
Related Posts
Add A Comment