विश्वविद्यालय का 46वां दीक्षांत 25 सितंबर को
वाराणसी: वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास मंगलवार को गांधी अध्ययन पीठ सभागार में हुआ। पूर्वाभ्यास से पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने सभागार परिसर में विधि विधान से भूमि पूजन किया। इसके बाद शिष्ट मण्डल यात्रा विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद प्रांगण से शुरू होकर गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आई। इसके बाद सभी संकायाध्यक्ष एवं निदेशक ने अपने अपने संकाय तथा संस्थान के स्नातक स्नातकोत्तर व पी-एच.डी. उपाधि प्राप्तकर्ता का पूर्वाभ्यास कराया। इस क्रम में स्नातक के 07 02 छात्र एवं 05 छात्राएं स्नातकोत्तर के 09 03 छात्र एवं 06 छात्राएं एवं 02 उत्कृष्ट खिलड़ी सौरभ कुमार यादव किक बॉक्सिंग एवं आकांक्षा वर्मा कराटे को प्रतीकात्मक मेडल देकर अभ्यास किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिगितियाओं के विजेताओं आंगनबाड़ी केन्द्रों के छात्रों को एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी अभ्यास कराया गया।
बता दें कि 46वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ श्रीमती आनन्दीबेन पटेल करेंगी। वहीं मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया नई दिल्ली के सी.एम.डी. आर.के. त्यागी होंगे। अति विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी राज्य मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार होंगी। दीक्षांत समारोह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रसारण होगा।

