वाराणसी: पोषण माह 2024 सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज की गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा परमानन्दपुर गाँव में पौष्टिक आहार अपनायें बीमारी दूर भगायें विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। डॉ. दिव्या राय के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के लोगों को एनीमिया मलेरिया एवं डेंगू आदि बीमारियों के बारे में जागरुक किया गया।कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। सर्वप्रथम गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता सिंह ने एनीमिया रक्त अल्पता के कारण एवं उसके उपचार हेतु कुछ पौष्टिक आहार जैसे गुङ काला चना चुकन्दर हरी पत्तेदार सब्जियों के महत्व को समझाया। तत्पश्चात डॉ० आकृति मिश्रा ने डेंगू एवं मलेरिया के बारे में अवगत कराया तथा इन बीमारियों से बचने के लिए विशेष रूप से घरों में साफ सफाई संबिंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान गृह विज्ञान विभाग के प्रवक्ता श्रीमती दिव्या पाल डॉ० रुचि त्रिपाठी डॉ. नीलू गर्ग डॉ. ऊषा बालचंदानी अराधना सिन्हा उपस्थित रहीं। गृह विज्ञान विभाग की छात्राएं ज्योति पिंकी काजल रीना पटेल निकिता गोल्डी पायल स्वाति चौहान अनीता सीता खुशबू सीमा आदि ने नुक्कड़ नाटक में उत्साहपूर्ण सहभागिता की।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का किया मंचन
Previous Articleसफाई कर्मियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन
Next Article बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई संपन्न
Related Posts
Add A Comment