वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति बराकास की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुशील कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक बरेका ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी जनता की भाषा है इसलिए सभी अधिकारी प्रशासनिक कार्य जन भाषा हिंदी में करें। जनभाषा हिंदी में कार्य करने से सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने में हिंदी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसकी पहचान करते हुए सभी अधिकारी शत प्रतिशत कार्य हिंदी में करें। वेबसाइट पर हिंदी में सामग्री अपलोड की जाए एवं तकनीकी लेखन मूल रूप से हिंदी में किया जाए।
बैठक के प्रारम्भ में महाप्रबंधक ने ई पत्रिका बरेका दर्पण का विमोचन किया। पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं की सराहना की।
बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हिंदी की प्रगति रपट पर चर्चा की गई एवं अपने विचार प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर सर्वश्री सुब्रत नाथ प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रजनीश गुप्ता प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक नीरज वर्मा प्रधान वित्त सलाहकार डॉ. देवेश कुमार प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला प्रमुख मुख्य इंजीनियर एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
इसके पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए प्रवीण कुमार मुख्य राजभाषा अधिकारी ने बरेका में हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ अनुवादक ने किया।
Related Posts
Add A Comment