गाज़ीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शेरपुर गाँव मे आए दिन तार का टूटना, लगातार विजली कटौती, ओवरलोड, विभाग की लापरवाही, शेरपुर के लिए अलग से बनाये गये फीडर मे मनमाने ढंग से अन्य गाँवों को जोड़ कर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज उपभोक्ता महाबीर मंदिर शेरपुर कलां पर एक बैठक किये।
बैठक मे सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि दो दिनों के अंदर विभाग द्वारा दिये गये आश्वासन पर विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल नही होती है तो
पावर हाउस पर एक वृहद आंदोलन के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे जायेगे।
जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक मे मुख्य रूप से
चौधरी दिनेश चन्द्र राय, पवन कुमार राय, अशोक कुमार, राजेश राय बागी,
राघवेन्द्र उपाध्याय
त्रिलोकी नाथ राय, धनंजय राय,
रत्नेश राय, रामनरायण राय, ओमरंजन राय, बबलू चौधरी, पिंकू राय, दरोगा राय,
सत्यम राय, दीनबंधु उपाध्याय, दिनेश ठाकुर इत्यादि के साथ सैकड़ो लोग
मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment