Varanasi: आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा सातवां राष्ट्रीय पोषण माह की उपलक्ष में एक दिवसीय व्याख्यान सोमवार को सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया था कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके पश्चात अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं उत्तरीय से सम्मानित किया गया,महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर भावना त्रिवेदी के उपस्थिति के साथ स्वागत भाषण गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजू मेहरोत्रा द्वारा किया जिसमे उन्होंने पोषण माह के बारे मे बताया व्याख्यान के प्रमुख वक्ता डा. शाश्वत सिंह ने छात्राओं को पोषण तत्वों की नियमित आवश्यकता एवं नियमित आहार मे इनकी पूर्ति कैसे की जाति है विषय पर प्रकाश डाला आगे इसी चरण में कार्यक्रम की दूसरे एव्म् विशेष वक्ता डॉक्टर अस्तित्व कुमार गुप्ता बी.ए.एम.एस, आई.एम.एस द्वारा महिलाओं में रक्त अल्पता से न् केवल अवगत कराया वरन बिना किसी जांच के रक्त अल्पता की पहचान कैसे करते है इसके बारे मे भी बताया । कार्यक्रम का संचालन डॉ०चंचला सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० एकता गुप्ता द्वारा किया गया। गृह विज्ञान विभाग से दिव्या बाजपेई, मीनू यादव, रितिका उपाध्याय ने सहयोग दिया। व्याख्यान के दौरान विद्यालय की छात्राओं की सहभागिता निरंतर बनी रही।
आर्य महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग द्वारा सातवां राष्ट्रीय पोषण माह की उपलक्ष में एक दिवसीय व्याख्यान
Related Posts
Add A Comment