महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने श्रमदान में की सहभागिता।
रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
वाराणसी आज दिनांक 02.10.2024 को बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत मेगा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही प्रशासन भवन में स्थापित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई।
इसके बाद सूर्य सरोवर पर आयोजित मेगा श्रमदान में महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल नागरिक सुरक्षा संगठन सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड भारत स्काउट गाइड कब एंड बुलबुल और बरेका इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर सरोवर की सफाई की और इसे सुंदर रूप प्रदान किया।
महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और यह बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद शुक्ला प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा मुख्य सामग्री प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सर्विस इंजीनियर नीरज जैन मुख्य अभिकल्प इंजीनियर विद्युत एम.के. गुप्ता मुख्य अभिकल्प इंजीनियर डीजल आर.आर. प्रसाद मुख्य अभिकल्प इंजीनियर प्रोजेक्ट अनुराग गुप्ता मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक प्रवीण कुमार मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण अरुण कुमार शर्मा मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर भारद्वाज चौधरी मुख्य यांत्रिक इंजीनियर क्यू एम एस राम जन्म चौबे उप महाप्रबंधक अनुज कटियार जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव एवं अन्य कर्मचारी परिषद सदस्य के साथ ही सूर्य सरोवर संरक्षण क्लब के सदस्य उपस्थित रहें।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बरेका संस्थान में एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को परिसर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई। इसके अलावा कूड़ा कचरा न फैलाने संबंधी सूचना संदेश नोटिस बोर्ड पर लगाए गए ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम संरक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किया गया जिसका सुरुचि पूर्ण संचालन संरक्षा अधिकारी अनूप सिंह वत्स ने किया।
यह आयोजन बरेका में स्वच्छता के प्रति बढ़ते जागरूकता के संकेत के रूप में सफल साबित हुआ।