वाराणसी: उत्तर प्रदेश डेमोक्रेटिक फोरम लखनऊ की तरफ से शिक्षा समाज सेवा व मतदाता जागरूकता 2024 के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाराणसी शहर में करने के लिए संस्था मरियम फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह भेंट कर जनाब मुजम्मिल साहब प्रदेश कनवीनर व फैसल इकबाल साहब जिला कनवीनर ने सम्मानित किया जिसे संस्था की तरफ से अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद साहब ने प्राप्त किया और पुरी मरियम फाउंडेशन की टीम को इसकी बधाई दी। चूंकि कोई भी संस्था अपनी सदस्यों के सहयोग से ही कामयाबी हासिल करती है साथ ही साथ उन तमाम लोगों का भी शुक्रिया किया जिन्होंने सामाजिक कार्यों में इंसानियत का बेहतरीन किरदार अदा किया और रहनुमा बन कर गली गली अपना भरपूर हर जगह सहयोग किया।
मुख्य रुप से प्रोग्राम में मौलाना आकिब जावेद ताहिर शम्स बिस्मिलाह अंसारी इकबाल अहमद मोईनुद्दीन सलीम असलममौलाना साहिल जियाउर्रहमान कमरुद्दीन जमाल अख़्तर आदि मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment