वाराणसी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे स्व० मुलायम सिंह यादव का गुरुवार को पुण्य तिथि का आयोजन किया गया है। सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को लोहता रोड केराकतपुर स्थित सिर्डी साॅई लान मे प्रातः 11 बजे से वाराणसी पब्लिक स्कूल के समीप समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र के नाम से विख्यात स्व0 मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि मनाई जाएगी इस अवसर पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन दर्शन पर चर्चा की जाएगी। पुण्य तिथि को लेकर सपाईयो ने तैयारी तेज कर दी है पुण्य तिथि के अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेताओ के अलावा सासंद विधायक एवं पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे।