Varanasi: एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने ‘स्वच्छता ही सेवा मिशन- 2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत बेनीपुर चौराहा ,पहाड़िया तथा आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम वाराणसी के साथ मिल के एक व्यापक स्वछता अभियान चला कर सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करके जन जागरूकता तथा जनसहभागिता का संदेश दिया। इस आभियान में एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने नगर निगम के कार्मिकों के साथ बैनर तथा स्लोगन के माध्यम से घरों से निकलने वाले गीले कूड़े, सूखे कूड़े तथा अन्य अवशिष्ट पदार्थों के सही शोधन की जानकारी जन सामान्य को देने का प्रयास किया ।विदित हो की श्री मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक के दिशा निर्देशन में एनडीआरफ के बचाव कार्मिकों के द्वारा बड़े ही उत्साह से प्रदेश के अलग अलग स्थानों जैसे वाराणसी, गोरखपुर प्रयागराज तथा लखनऊ में इस प्रकार का अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं। इस प्रकार के अयोजन का मुख्य उद्देश्य देश भर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है ।
एनडीआरएफ बचावकर्मिको ने दोहराई प्रतिबद्धता “स्वभाव स्वच्छता , संस्कार स्वच्छता”
Related Posts
Add A Comment