वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं बी.आर. अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के मध्य सोमवार को अगले पांच वर्षों के लिए समझौता एमओयू हुआ। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति द्वय प्रो. आनन्द कुमार त्यागी एवं प्रो. दिनेश चंद्र राय द्वारा अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अनुबंध का उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मध्य संयुक्त शोध एवं अध्ययन के अवसरों को प्रोत्साहित करना सेमिनार कांफ्रेंस क्षमता वर्धन कार्यशालाओं का आयोजन करना तकनीकी एवं शैक्षणिक संसाधनों को साझा करना शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का एक्सचेंज कार्यक्रमों का आयोजन करना संयुक्त फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करना। साथ ही सतत विकास आदिवासियों के विकास पर्यावरण एवं भाषा विज्ञान के क्षेत्रों में संयुक्त शोध परस्पर लाभ हेतु स्नातक स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. कार्यक्रमों का भी संचालन सम्मिलित है।
इस मौके पर कुलपति द्वय द्वारा यह आशा व्यक्त की गई कि इस अनुबंध से दोनों ही विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी तो लाभान्वित होंगे। साथ ही सम्बद्ध अन्य शैक्षणिक संस्थाओं तथा लघु एवं कुटीर उद्यमों को भी लाभ होगा। नवाचारों एवं रचनात्मकता को भी प्रोत्साहन प्राप्त होगा। दोनों ही विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी विभिन्न स्टार्टअप्स हेतु संयुक्त प्रयास करेंगे।
काशी विद्यापीठ एवं बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के मध्य हुआ समझौता एमओयू
Related Posts
Add A Comment