वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज वाराणसी में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य टैबलेट वितरित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री राम पूजन पटेल खंड शिक्षा अधिकारी जी थे। विषय स्थापना करते हुए राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉ. श्रृंखला ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत एक मुक्त विश्वविद्यालय है। इसके द्वारा संपूर्ण प्रदेश के अनेकानेक युवा वयस्क एवं महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा प्राप्ति के इसी उद्देश्यपूर्ति हेतु 19 अगस्त 2021 से यूपी टैबलेट योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत किसी भी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे। छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट प्रदान किए जाते हैं और आज उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज अध्ययन केंद्र से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को इसी योजना के तहत टैबलेट प्रदान किया जा रहा है। अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. आकाश ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहां कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिसका लाभ संपूर्ण प्रदेश के कोने कोने से लोग लेते हैं। इस दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में स्मार्टफोन एवं टैबलेट इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी अपनी महती भूमिका है। नोडल अधिकारी राम पूजन पटेल ने कहां कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली का का एक महत्वपूर्ण अंग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन टैबलेट और लैपटॉप इत्यादि बन गए हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग सभी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट प्रदान किया जाना एक सराहनीय प्रयास है। संगीत विभाग की प्रवक्ता डॉ. अपर्णा शुक्ला ने कहा कि स्मार्टफोन एवं टैबलेट इत्यादि का यदि हम उचित रूप से प्रयोग करें तो यह हमारे लिए वरदान के समान है किंतु यदि इसका दुरुपयोग किया गया तो यह हानिप्रद भी हो सकता है। इसलिए छात्र छात्राओं का यह भी उत्तरदायित्व है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सकारात्मक उद्देश्य को पूर्ण करने में अपना सहयोग करें और इन उपकरणों का प्रयोग शिक्षा प्राप्ति हेतु ही करें। कार्यक्रम में डॉ नंदिनी पटेल विशाल श्रीमती साक्षी गुप्ता अभिषेक मिश्रा तथा छात्राएं उपस्थित रही।