वाराणसी: न्यू जन कल्याण सेवा समिति द्वारा डांडिया और करवाचौथ का रंगारंग चांदनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरोजा पैलेस पिपलानी कटरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया काशी की सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रंग बिरंगे पोशाक पहनकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डांडिया और साथ ही करवाचौथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना से शुरू की गई हम सभी का एक छोटा सा प्रयास है महिलाओं को एक प्लेटफॉर्म देकर एक साथ आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया सभी महिलाएं एकजुट होकर कार्य करें और साथ ही काशी का नाम और आगे बढ़ाएं जितेंद्र निषाद को न्यू जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पद पर नियुक्ति की गई इस कार्यक्रम में डांडिया क्वीन का प्रथम पुरस्कार राखी चौरसिया को करवाचौथ क्वीन गुड़िया रस्तोगी को द्वितीय पुरस्कार करवाचौथ रिचा शुक्ला को भाजपा नेत्री विशिष्ट अतिथि शालिनी यादव को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया साथ ही अतिथि चंद्रशेखर फाउंडेशन अध्यक्ष हिमांशु सिंह को दूपट्टा और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। और आए हुए अन्य अतिथि समाज सेवी सनी सिंह संजय श्रीवास्तव बीजेपी दलित युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र निषाद रक्त वीर कुलदीप कनौजिया कृष्णा सोनकर जितेंद्र सहानी निहाल सुमित सुषमा शुक्ला लक्ष्मी पाठक सभी सम्मानित अतिथियों का दुपट्टा देकर सम्मान किया गया। और सेंट मैरी की टीचर का भी सम्मान किया गया। साथ ही समिति में कार्यरत रही महिलाओं का सम्मान किया गया इसमें मुख्य रूप से सुमन देवी डॉली चक्रवर्ती निर्मला देवी जया केसरी रिंकू प्रजापति आरती शर्मा आशा गुप्ता स्नेहा बिन्द कोमल पटेल कशिश श्रीवास्तव रिमझिम श्रीवास्तव कनिका श्रीवास्तव इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।
न्यू जन कल्याण सेवा समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया डांडिया और करवाचौथ का रंगारंग कार्यक्रम विजेताओं को मिला पुरस्कार
Previous Articleविश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया मेले का इस वर्ष होगा भव्य आयोजन
Related Posts
Add A Comment