मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्कृत शिक्षा को मज़बूत करने की पहल- कुलसचिव राकेश कुमार
वाराणसी: भारतीय संस्कृति संस्कृत एवं संस्कार तथा भारतीय ज्ञान परम्परा के संरक्षण के लिए अनवरत कार्य करते रहने के शृंखला में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पहल पर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी तथा इससे संबंद्ध संस्कृत महाविद्यालयों के शास्त्री एवं आचार्य के समस्त छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके लिये उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी पत्र के सापेक्ष विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को संस्कृत विद्यार्थी योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
उक्त गौरवशाली और संस्कृत के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति देने की सूचना को जारी करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। शास्त्री को 200/रुपये प्रतिमाह तथा आचार्य के विद्यार्थियों को रुपये 250/ छात्रवृत्ति- कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शासनादेश के माध्यम से लागू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में संचालित संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अलावा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में अध्ययनरत शास्त्री एवं आचार्य छात्र छात्राओं को भी लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसमें शास्त्री 200 प्रतिमाह एवं 2400- वार्षिक स्नातक तथा आचार्य परास्नातक 250- प्रतिमाह 3000- वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
उक्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राएं अपने अपने विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं और विभाग में यथाशीघ्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश विभाग द्वारा प्रदान किए जाएंगे। कुलसचिव राकेश कुमार ने कहा यह योजना संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि इससे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को लाभ होगा।