वाराणसी: वेजेंटम सिक्यूरिटीज प्रा०लि० कं० रजि० के डायरेक्टर देवाशीष खमारू के अत्यधिक अस्वस्थ पिता दिलीप खमारू तथा गांधीयन मीडिया ग्रुप रजि० के प्रतिनिधि राजेश आजाद ने शनिवार को परेड कोठी कैन्ट स्थित टूरिस्ट बंग्लो में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकार बन्धुओं से बातचीत करते हुए बताया कि इन्दौर निवासिनी निलोफर साहू उर्फ निलोफर गुलाब खान द्वारा अपने मित्र अविनाश नेमचन्द जैन व अन्य के साथ भारी षडयन्त्र कर वाराणसी स्थित वेजेंटम सिक्यूरिटीज प्रा०लि० कं० रजि० व डायरेक्टर देवाशीष खमारू के विरूद्ध झूठ निराधार एवं कूटरचित भ्रामक आरोपों को मढ़ कर बदनाम करने वित्तीय शाख गिराने और पुलिस प्रशासन एवं मीडिया से गलत गलत तथ्यों को बताकर गुमराह किया जा रहा है। रोज नये नये हथकण्डे अपनाये जा रहे हैं। कम्पनी के सहकर्मियों शेयर ग्राहकों का मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक उत्पीड़न करने के साथ ही आम जनता के बीच उक्त प्रतिष्ठित कं० की प्रतिष्ठा धूमिल करने का घोर आपत्तिजनक और निन्दनीय साजिश रचा जा रहा है। जिसपर तत्काल अंकुश लगाने और निलोफर व अविनाश द्वारा कम्पनी के विरूद्ध लगाये जाने वाले बेबुनियाद व मनगढंत आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही साथ इन द्वय लोगों द्वारा अर्जित की गयी अचूक अवैध आय सम्पत्ति चल व अचल की भी उच्चस्तरीय जांच कराते हुए संलिप्त इन दोषियों के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा कायम कर कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही करने के संबंध में कम्पनी के प्रतिनिधि दिलीप खमारू तथा कम्पनी द्वारा न्यायसंगत सहयोग मांगे जाने पर गांधीयन मीडिया ग्रुप के प्रतिनिधि राजेश आजाद ने वाराणसी कमिश्नर तथा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को रजि० डाक द्वारा प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है।
प्रेसवार्ता में दिलीप तथा राजेश आजाद ने आगे बताया है कि वेजेंटम कम्पनी दिनांक 05.01.2017 को आर०ओ०सी० कानपुर से रजिस्टर्ड है। जिसका मुख्य कार्य एक ही छत के नीचे निवेशकों को सभी फाइनेंशियल सर्विसेस जैसे शेयर ट्रेडिंग म्यूचुअल फण्ड बीमा लोन फाइनेंशियल प्लानिंग आदि उपलब्ध कराना है। उन्होंने आगे बताया कि इस कम्पनी की बेहतर कार्य प्रणाली एवं प्रतिष्ठा को देखते हुए निलोफर एवं अविनाश ने कम्पनी में निवेश किया लाभ कमाया। इन दोनों की नियत बिगड़ गयी और इस कम्पनी को कब्जियाने की बड़ी साजिश के चलते अपने गृह जनपद इन्दौर में इस कम्पनी की फ्रेंचाइजी खोलने के प्रस्ताव पर कम्पनी की सहमती प्राप्त कर ली। जब कम्पनी की फ्रेंचाइजी वहां खोलने के लिए स्थान चयन कार्य प्रारम्भ हुआ उस दौरान निलोफर साहू और अविनाश जैन के बारे में गम्भीर आपत्तिजनक आचार विचार मनोवृत्ति की जानकारी मिली। तब कम्पनी ने अनिष्ट की शंका सम्भावना को देखते हुए फ्रेंचाइजी खोलने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया। जिसके बाद ये दोनों व्यक्ति गुस्से से बौखला गये और कम्पनी डायरेक्टर कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए वेजेंटम कम्पनी के साथ साथ सभी को बर्बाद करने की धमकी दी। दोनों ने मार्च 2023 में कम्पनी के डायरेक्टर और कर्मचारियों के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके संबंध में पुलिस रिपोर्ट एवं माननीय उच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट किया गया है कि निलोफर को अपने निवेश किये गये पूरे पैसे वापस मिल चुके हैं। जिसके पश्चात कूटरचित एवं जालसाजी के जरिए एक अन्य मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जबकि कम्पनी द्वारा निवेश का समय समय पर लगातार भुगतान किया जा रहा था।
राजेश आज़ाद ने परेड कोठी कैंट स्थित टूरिस्ट बंगलो में प्रेस वार्ता का आयोजन किया
Previous Articleअवादा फाउंडेशन ने किया खेल मैदान का शुभारंभ
Related Posts
Add A Comment