Varanasi: रोटरी काशी के द्वारा पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन मंडुआडीह मोड़ैला रोड स्थित छोटू महाराज लॉन में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने विभिन्न क्विज, प्रतियोगिताओं, अंताकक्षरी एवं अनेकों खेलों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब काशी के सदस्य एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपूर्ण कार्यक्रम संचालित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का अध्यक्ष रो. अरुण तिवारी द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन, कार्यक्रम समन्वयक रो .प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल द्वारा किया गया तथा अंत में उपस्थित सभी सदस्यों का सचिव रो. अश्विनी श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर रो.श्याम जी रस्तोगी आयुष्मान सुरेका नीलकान्त गुप्ता ,सुदर्शन कुमार,सुभाष कपूर,डॉ विजय परासर,अमरेश पांडेय,सुभाष सिंह सुभाष सिंह डॉ राजीव दूबे रमा संकर जायसवाल राजन जायसवाल भानु पांडेय महेश गुलाटी विजय बहादुर सेठ डॉ कृष्णा डॉ आनद पालइत्यादि बड़ी संख्या में सदस्यों की सपरिवार उपस्थिती बहुत ही सराहनीय रही।
रोटरी क्लब काशी ने धूमधाम से मनाया पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह
Related Posts
Add A Comment