वाराणसी: अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत टायर चोरी के मुकदमों से संबंधित चोरी के 13 टायरों के साथ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अमल में लायी जा रही है।
वादी मुकदमा प्यारे लाल S/O छाँगूर विश्वकर्मा निवासी एन 10/29 जानकी नगर कालोनी लेन नं0-4 थाना भेलूपुर वाराणसी मोबाइल 7355606103 ने आटो रिक्सा नंबर UP 65 DT 7998 के पहिया अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।
वादी सिमरन किन्नर पुत्र दुर्गा प्रसाद S/O Late फूलचन्द सोनकर निवासी N9/102 बड़ी पटिया बजरडीहा वाराणसी ने आटो रिक्सा नम्बर 879511415 UP65 HT 8390 के पहिया व बैटरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।
वादी मुकदमा राहुल दूबे पुत्र अशोक दूबे निवासी बड़ी पटीया गुड्डू सागर के मकान में किरायेदार बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी मो0न0 7317749724 ने आटो जिसका नम्बर UP65MT 9166 के पहिया को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।
भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 13 टायर चक्का किया गया बरामद
Previous Articleडाला छठ पूजा पर साफ सफाई को लेकर सपाईयों ने हल्ला बोला
Related Posts
Add A Comment