Varanasi: BHU के स्वतंत्रता सेनानी हॉल में आयोजित मधुमेह शिक्षा सारथी और सम्मान समारोह में मरियम फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद शाहिद सर को समाज में किए गए अदभुत कार्यों के लिए पेनेसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला में CPR (cardio Pulmonary Resuscitation) की ट्रेनिंग भी दी गई जिसके माध्यम से समाज के संभ्रांत नागरिकों को प्रशिक्षित किया गया की अगर आपके आस पास किसी मरीज की हृदय गति रुक जाए तो किस प्रकार हम उन्हें CPR देनी चाहिए ताकि उनके दिल की धड़कन पुनः चालू हो सके और उनकी जान बच जाए।
इस कार्यक्रम में मरियम फाउंडेशन के अध्यक्ष के साथ उनकी टीम के जिम्मेदार सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। CPR ट्रेनिंग में शामिल होने की वजह से उन्हें संस्था पेनेसिया वेलफेयर सोसाइटी(पेनिसिया हॉस्पिटल) की तरफ से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया गया।
BHU के स्वतंत्रता सेनानी हॉल में मधुमेह शिक्षा सारथी और सम्मान समारोह आयोजित
Previous Articleआर्य महिला पीoजीo कॉलेज के हेल्थ एवं हाइजीन यूनिट एवं न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
Next Article दिल्ली में देश का पहला महिला बस डिपो ‘सखी’ हुआ लांच
Related Posts
Add A Comment