आकाशवाणी के विशेष कार्यक्रम “अंगनईया” मे मध्याह्न 1:15 बजे ग्रामीण परिवेश पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाo श्रुति शाश्वत उपाध्याय उपस्थित थीं l
उक्त परिचर्चा कार्यक्रम में उन्होंने अपने सुन्दर गायन प्रस्तुति के माध्यम से कई प्रमुख गीतों को बखूबी प्रस्तुत किया जिसमें व्यक्ति के जीवन से संबंधित गीत “एक दिन माटी में मिल जाएगा” व विवाह गीत “कहवाँ के पियर माटी” की प्रस्तुति बेहद मनमोहक रही, इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण गीत परिचर्चा में श्रोताओं को संगीत विधा से संबंधित विशेष जानकारी दी l
आकाशवाणी के “अंगनईया” कार्यक्रम में डाo श्रुति शाश्वत की विशेष गायन प्रस्तुति
Related Posts
Add A Comment