वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा आयोजित फिट इंडिया वीक के दूसरे दिन मंगलवार को महिला व पुरुष वर्ग का वॉलीबॉल मैच खेला गया। पुरुष वर्ग का पहला मैच मानविकी संकाय व छात्रावास के मध्य खेला गया, जिसे छात्रावास ने 15 -13, 25- 11 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच शारीरिक शिक्षा विभाग व समाज विज्ञान संकाय के मध्य होना था किंतु इस मैच में शारीरिक शिक्षा विभाग को वॉकओवर मिला, जिससे शारीरिक शिक्षा विभाग को सीधे फाइनल में प्रवेश मिला। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच शारीरिक शिक्षा विभाग एवं छात्रावास के मध्य खेला गया, जिसे छात्रावास ने 25-18, 25-27 एवं 25 -15 से जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग के मैच में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने समाज कार्य विभाग को 25-10, 26-24 से हराकर विजेता बनी।
इस मैच में मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के वित्त अधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा रहे और विशिष्ट अतिथि हरीश चन्द प्रभारी अभियंत्रण विभाग रहे। कीड़ा परिषद के सचिव डॉ नवरत्न सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को बास्केटबॉल पुरुष एवं महिला वर्ग का मैच पूर्वाह्न 11 से खेला जाएगा। मैच के दौरान क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. राधेश्याम राय आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में शुभम मिश्रा, सुनील तिवारी, यशपाल, द्रविड़ व गौरव मिश्रा मौजूद रहे।