उत्तर प्रदेश: राज्य में एनपीएस अधिसूचना से पूर्व प्रकाशित विज्ञापन से चयनित नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का विकल्प लेने के लिए राज्य सरकार ने विगत जून माह में आदेश जारी किया था जिसके क्रम में वाराणसी के लगभग दो हजार शिक्षकों ने अपना पेंशन विकल्प पत्र जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया था लेकिन लगभग चार माह बीत जाने के बाद भी इन शिक्षकों के विकल्प पत्र की सूची ना तो प्रकाशित हुई न ही उसे सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के पास अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के द्वारा भेजा गया जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश था इसको देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय”शेखर” के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ अरविंद पाठक से वार्ता किया और उनसे कहा कि यदि एक सप्ताह में पेंशन विकल्प पत्रावलियों को प्रस्तुत किए शिक्षकों की सूची प्रकाशित करते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को नहीं भेजा जाएगा तो संगठन शिक्षकों के हित में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए धरना लगाएगा।वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय “शेखर” ने बीएसए को बताया कि विगत 10 महीने से जनपद में पात्र शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने के लिए प्रक्रिया चल रही है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है जिसकी वजह से भी शिक्षक काफी नाराज हैं ऐसे में एक सप्ताह के भीतर अगर इस मामले को भी हल नहीं किया गया तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए संगठन शिक्षक हित में धरना लगाएगा।
उसकी सूची का प्रकाशन दो-तीन दिन में करते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दिया जाएगा तथा प्रोन्नत वेतनमान के पात्र शिक्षकों नाम है शॉर्ट लिस्ट हो गया है जिनका आदेश तीन-चार दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
मौके पर उपस्थित वित्त लेखाधिकारी प्रदीप पाल से जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय “शेखर” ने शिक्षकों के वित्तीय समस्याओं को निश्चित समय में हल करने के लिए कहा जिसे लेखाधिकारी ने स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया की सभी वित्तीय पेंडेंसी 15 दिन में हल कर दी जाएगी।
वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रभाकर द्विवेदी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष राजन सिंह,जिला संयोजक महिला विंग डॉ रमा रूखैयार, जिला मंत्री प्रभात भृगुवंश,जिला संयुक्त मंत्री संजीव त्रिपाठी व ऋतु ओबेरॉय, कार्यकारी अध्यक्ष आराजी लाइन्स अमिताभ राय, सौरज सिन्हा उपस्थित रहे।
शिक्षकों की पुरानी पेंशन का विकल्प लेने के लिए राज्य सरकार का विगत जून माह में आदेश जारी
Related Posts
Add A Comment