20 जनवरी को बैठक कर लेंगे बड़े आंदोलन का फैसला!
बीएचयू में मनुस्मृति प्रकरण में छात्र-छात्राओं की रिहाई के बाद, फर्जी मुकदमों की वापसी और बीएचयू प्रशासन व यूपी पुलिस के दमनात्मक रवैये के सवाल पर जारी आंदोलन-अभियान के तहत आज 16 जनवरी को एक राजनीतिक-नागरिक-छात्र प्रतिनिधिमंडल, सभी छात्र छात्राओं पर लादे गए फर्जी मुकदमे और बीएचयू प्रशासन की किसी भी छात्र-प्रदर्शन पर दमनात्मक कार्यवाहीयों को लेकर बीएचयू रेक्टर(कार्यवाहक कुलपति) से वार्ता करने सेंट्रल ऑफिस पहुंचे।
पूर्व सूचना देने के बावजूद जब प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल ऑफिस पहुंचा तो गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोक लिया गया और रेक्टर से मिलने को मना कर दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की तानाशाही की हद हो चुकी है। पिछले दिनों जब पुलिस आयुक्त से मिलने प्रतिनिधि मंडल पहुंचा तो वहां भी 3 घंटे इंतेज़ार के बाद भी पुलिस आयुक्त नहीं मिले। इसलिए वहां अपने मांग-पत्र को ऑफिस के दीवार पर चस्पा कर दिया गया था। वैसा ही रुख रवैया बीएचयू प्रशासन का भी है। रेक्टर से मिलने की पूर्व में सूचना देने के बावजूद मिलने नहीं दिया गया।
आखिर प्रशासन को मिलने में क्या दिक्कत आ रही। उसका तो काम ही है कि जनता की बात को सुने। हर जगह पद पर बैठे लोग लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं। अपने पद को सत्ता की खुशामद में लगा दिया गया है। ऊपर से आ रहे आदेश का सिर्फ पालन किया जा रहा है।
छात्र अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधि मंडल ने यह कहा कि हम हतोत्साहित नहीं होने वाले हैं। आगे सत्ता के इस तानाशाही के खिलाफ हम बड़े आंदोलन की ओर रुख करेंगे। जल्द ही हम सड़कों पर उतरने के लिए कमर कस चुके हैं और आगामी 20 जनवरी बैठक में आंदोलन की दिशा तय की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में राघवेंद्र चौबे(महानगर अध्यक्ष ,कांग्रेस पार्टी), राजेश्वर पटेल( जिला अध्यक्ष, कांग्रेस) संजीव सिंह(प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी),
फ़साहत हुसैन बाबू, मनीष शर्मा(कम्युनिस्ट फ्रंट), राजेंद्र चौधरी (समाजवादी जनपरिषद), एसपी राय (भगतसिंह आंबेडकर विचार मंच), डॉ निराला (पीएस4), रामजनम (स्वराज आभियान), प्रवाल सिंह (पीयूसीएल), सिद्धार्थ केसरी (यूथ कांग्रेस, प्रदेश सचिव), अंजनी (समाजवादी पार्टी), विनय (नागरिक समाज), मुकुल व ज्ञान प्रकाश (दिशा छात्र संगठन), संदीप और आदर्श (भगत सिंह स्टूडेंट्स मोर्चा), अनुपम, राम दुलार सिंह (भाकपा(माले), रोशन (आइसा), राहुल लकी एवं आयुष ( समाजवादी छात्र सभा) आदि शामिल रहें।