गंगा किनारे स्वच्छता का संदेश देती आकर्षक रंगोली बनाकर चलाया स्वच्छता अभियान
रविवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई की ओर से गायघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाकुंभ के पलट प्रवाह में स्नान-दान व दर्शन हेतु काशी आएं हज़ारों श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए उन्हें सफाई बनाएं रखने का आह्वान किया।नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में महाकुंभ को देखते हुए विशेष अभियान के तहत सभी प्रमुख घाटों पर अभियान चलाया जा रहा है।गंगा निर्मलीकरण के लिए प्रेरित करती आकर्षक रंगोली बनाई गई।फाइन आर्ट की कलाकार चांदनी विश्वकर्मा ने महाकुंभ का संकल्प स्वच्छ गंगा निर्मल जल लिखकर विभिन्न रंगों के रचनात्मक मेल से सुंदर रंगोली बनाई। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से गंगा किनारे स्नानार्थियों से स्नान के दौरान बरतने वाली सावधानियों पर ध्यानाकृष्ट कराया।कहा कि गंगा हमारी मां हैं, गंगा के घाट हमारे अपने हैं।इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी स्वयं की है।इस भाव से तीर्थ सेवा के रूप में आचरण में अंगीकार करें।इसके बाद संस्था के सदस्यों ने श्रमदान कर गंगा के आंचल में फैली विभिन्न प्रकार की प्रदूषण कारक वस्तुओं को समेटकर बाहर निकाला।जिसे नगर निगम के कर्मचारियों के सहयोग से निस्तारण हेतु भेजा गया।इस दौरान शिवम अग्रहरि, चांदनी विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा सहित नगर निगम के सुपरवाइजर प्रवीण यादव, सफाईकर्मीयों में गीता, सुनीता, मनतारा देवी, राजेंद्र, रेनू देवी, पप्पू, कल्लू शाह उपस्थित रहें।