रंगोत्सव के पर्व में 500 युवाओं ने किया प्रतिभाग
वाराणसी । बाबतपुर स्थित संजय मोटर्स लॉन में होली पर्व के पूर्व युवाओं ने रंगोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर जौनपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर ,आजमगढ़ के युवाये आए हुए थे ।
प्रत्येक युवा व युवतियां के लिए एक वेलकम ड्रिंक, फ्लावर शावर , लाइव डीजे , अनलिमिटेड रंगोली , स्विमिंग पूल का आनंद एवं अन्य व्यवस्थाएं किए गए थे ।
कार्यक्रम का आयोजन कौशिक गुप्ता , आर.सी.आर , उत्कर्ष श्रीवास्तव, आर्यन सिंह, नितेश राज द्वारा के किया गया था ।
इस आयोजन पर सभी ने पूरे धूमधाम से एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी|

