हापुड़ (मनीष कुमार) भारत विकास परिषद युवा शक्ति की एक चुनावी सभा किड जी स्कूल में हुई. जिसमें प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप मे आशीष मित्तल और चुनाव अधिकारी डॉ राजेश्वर सिंह मौजूद रहे.
सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 25-26 की कार्यकारिणी में हिमांशु जैन को अध्यक्ष, मयंक मित्तल को सचिव, प्रिंस गोयल को कोषाध्यक्ष चुना.वर्तमान अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने निर्वाचित अध्यक्ष का और सचिव अश्विनी गर्ग ने निर्वाचित सचिव का और कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल ने निर्वाचित कोषाध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया.निर्वाचित अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी को आश्वासन दिया कि आपने जिस उत्साह से हमें जो भी दायित्व दिए है हम तन मन धन से उनका पालन करेंगे और संस्था का नाम शहर और प्रांत के साथ-साथ राष्ट्र में भी ऊँचा करेंगे.
प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित सिंहल ,संस्था के मार्गदर्शक सचिन गोयल, प्रान्तीय संयोजक मुदित मोहन अग्रवाल, शुभ कामना मंत्री विवेक अग्रवाल , ऑडिटर विकास गर्ग , संजय बंसल, ऋषि जिंदल, आशीष मित्तल, रेशु जिंदल, तुषार अग्रवाल, शशांक आर्य, शुभम, सचिन, वरुण, अमित सहित सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी.
अप्रैल माह में नयी कार्यकारिणी का अधिष्ठापन का कार्यक्रम होगा.
भारत विकास परिषद युवा शक्ति के हिमांशु जैन अध्यक्ष और मयंक मित्तल बने सचिव
Related Posts
Add A Comment

