हापुड़ (मनीष कुमार) सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक सिनेमा घर के पास खाली प्लॉट में एक 55 वर्षिय महिला का शव मिला है. महिला के शरीर पर चोट के निशान है जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. वहीं महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर सिटी कोतवाल सीओ सदर के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई हैं. वहीं खाली प्लॉट में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत का कारण क्या रहा है।
Previous Articleसरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन ने ग्राम डूहरी को लिया गोद
Related Posts
Add A Comment

