वाराणसी :- कृष्णा एसोसिएट्स अकाउंटिंग एंड टैक्स की दूसरी शाखा का लोहता में भव्य उद्घाटन हुआ साथ ही उदय नारायण व विद्या नारायण ज्वैलर्स का भी भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ | कृष्णा एसोसिएट्स के मालिक साहिल सोनी ने बताया कि उनकी पहली ब्रांच चौक गोविंदपुरा वाराणसी में स्थित है जिसके बाद लोहता में दूसरी शाखा के रूप में कृष्णा एसोसिएट्स का उद्घाटन आज संपन्न हुआ है उन्होंने बताया कि उनके इस ब्रांच में जीएसटी रजिस्ट्रेशन जीएसटी रिटर्न,अकाउंटिंग,इनकम टैक्स रिटर्न,लोन एप्लीकेशन,डॉक्युमेंट्स,न्यू पेन एप्लीकेशन,एमएसएमई रजिस्ट्रेशन हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है |

वर्तमान में उनके 200 से अधिक जीएसटी फंड्स तथा 1500 से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न की फाइल्स है काम के माध्यम से उनके साथ काफी लोग जुड़े हैं और एक ही छत के नीचे हर प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं | इस संगठन की शुरुआत इनके पिताजी के द्वारा 1999 में की गई थी इसके बाद अब इस फॉर्म को लगभग 25 साल पूरे हो चुके हैं और आगे भी इसी प्रकार से सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है और विद्या नारायण ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि ग्राहकों को सेवा के साथ-साथ पूरा विश्वास भी मिलेगा दूसरी शाखा के रूप में लोहता पर नई ब्रांच का उद्घाटन किया गया |
मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी आशुतोष सिंहा के कर कमलों द्वारा रिबन काट कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया | इस अवसर पर रानी सेठ (अधिवक्ता),प्रिंस जायसवाल (अधिवक्ता),संजय पांडे(अधिवक्ता), आशीष पांडेय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||

