कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर आद्या प्रसाद पांडे : अध्यक्ष इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन एवं पूर्व कुलपति मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय मणिपुर एवं प्रोफेसर जगदीश सिंह कार्यक्रम संयोजक, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग हरिशचंद्र पीजी कॉलेज वाराणसी एवं रीजनल ज्वाइंट सेक्रेटरी इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन के द्वारा यह कार्यक्रम गौतम नगर कॉलोनी वाराणसी में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर आद्या प्रसाद पांडे जी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे जिसने अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया। समाज सुधारक के रूप में डॉक्टर अंबेडकर की हर जगह चर्चा होती है यह विशाल व्यक्तित्व जिसने हमारे देश को इतना बड़ा संविधान दिया आज उसी के अनुसरण से हमारे देश से विषमताएं काफी कम हुई है। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर जगदीश सिंह ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सिर्फ राजनीतिक विचारक ही नहीं बल्कि एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री भी थे । उनकी पुस्तक रुपए की समस्या और जाति का विनाश बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसमें उन्होंने रुपए के मूल्य को गिरने की समस्या पर महत्वपूर्ण विचार दिया और उनका कहना था कि जाति का विनाश हो जाए तो समाज अपने आप सुधर जाएगा। समाज में जो कुरीतियां विद्यमान है , जाति , धर्म, छुआछूत, भेदभाव यह सब अपने आप दूर हो जाएंगे। समाज और देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा। अन्य वक्ताओं में डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह , श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर बैकुंठ नाथ ,श्री अरविंद सिंह पटेल , श्री राजेश कुमार सिंह , श्री रामप्रसाद सिंह , श्री जोखन सिंह श्री भगवत सिंह, श्री प्रभाकर सिंह, डॉक्टर अजय विक्रम सिंह सभी ने यह कहा कि समाज में अभी भी कुरीतियां विद्यमान है। हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए पदचिन्हों पर चलकर बुराइयों को दूर करना होगा और समाज में सुधार लाना होगा । इस कार्यक्रम में डॉक्टर शिवेश, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर हेमंत सिंह , डॉक्टर सर्वेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
इस विचार विमर्श गोष्ठी में सभी ने यह विचार व्यक्त किया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज के सभी वर्गों का हित चाहते थे । वह देश और समाज का विकास करने के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियो , रूढ़िवादी प्रवृत्तियों और बुराइयों को दूर करने में विश्वास करते थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जगदीश सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश सिंह ने किया।
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन एवं पी डी आर एस शिक्षा विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक सद्भाव विषय पर हुआ विचार विमर्श।
Related Posts
Add A Comment