तहसील पिण्डरा के अधिवक्ताओ ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए,अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद के नारे के साथ राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपलिधिकारी प्रतिभा मिश्रा को सौपा।जिसमे उनकी दो प्रमुख मांगे रही,पहला मांग बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी की सदस्यता रद्द किया गया है उसपर विचार करते हुए जाँच किया जाय तथा उनकी सदस्यता को पुनःबहाल कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।दूसरी मांग अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके पेशेवर कार्य में आने वाली बाधाओं को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कानून है।इसलिए अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय।
इस दौरान अधिवक्ता प्रेम शंकर सिंह,अशोक पाण्डेय, एके सिंह,शिवपूजन सिंह,जटाशंकर मिश्र, अंकित मिश्र, श्याम सिंह,नवीन सिंह,श्याम मोहन उपाध्याय,राकेशसिंह, प्रितराज माथुर, विजय शर्मा, पनधारी यादव,दिपक सैनी,सतीश पाण्डेय, अविनाश चौबे,कृष्ण कुमार समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।