- हीरे-सोने के जेवरात और नगदी ले गए चोर, ADCP-ACP ने खंगाले CCTV फुटेज
वाराणसी :- श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से करोड़ों रुपये मूल्य के गहने और 3 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरी की जानकारी प्रो. मिश्र को सोमवार को तब हुई, जब वह दिल्ली से वाराणसी स्थित अपने आवास पर पहुंचे।
घटना की सूचना पाकर भेलूपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम महंत आवास में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस की एक अन्य टीम महंत आवास में काम करने वाले चार नौकरों से पूछताछ कर रही है। पहले काम छोड़ चुके नौकरों की तलाश के लिए भी पुलिस की एक टीम लगाई गई है।
आरके पुरम कॉलोनी, सुंदरपुर निवासी अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में महंत आवास से चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के जनसंपर्क अधिकारी हैं।
प्रो. मिश्र दिल्ली गए हुए थे और उनकी पत्नी आभा मिश्रा स्वास्थ्य कारणों से बाहर हैं। वह सोमवार की दोपहर 12 बजे दिल्ली से आ रहे प्रो. मिश्र को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गए थे। एयरपोर्ट से तुलसी घाट आने के दौरान रास्ते में प्रो. मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा का फोन आया।
उन्होंने बताया कि तुलसी घाट से स्टाफ सूरज मिश्रा का फोन आया था। उसने बताया है कि तुलसी घाट स्थित आवास के प्रथम तल के कमरे का पीछे का दरवाजा खुला है। वह प्रो. मिश्र के साथ उनके आवास पर पहुंचे तो देखे कि कमरे की कुंडी तोड़ी गई थी और अंदर रखी दो अलमारी खुली थी। अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे।
तीन पीढ़ी के खानदानी गहने चुराए, कीमत करोड़ों
अशोक ने पुलिस से कहा कि चोर तीन पीढ़ी के खानदानी गहने चुरा ले गए हैं। प्रो मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा के वापस आने पर गायब सामानों की सही सूची पता चलेगी। आभा मिश्रा से फोन पर हुई बात से पता लगा कि दादी की दी हुई 4 चूड़ी, सोने का 2 कड़ा, 2 सेट नवरत्न कड़, डायमंड सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स), डायमंड के 2 बैंगल्स, 5 डायमंड ब्रेसलेट, पन्ना सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स), माणिक सेट (विंटेज), माणिक सेट (चेट्टी एंड संस), पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयर रिंग्स), कड़ा हजूरीलाल, हार, मीना इयररिंग्स, 2 चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 ईयर रिंग्स (गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड), एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, 2 गोल्ड कड़ा, गोल्ड ईयर रिंग्स, बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स – 25, स्वरोस्की ज्वेलरी-4 और तीन लाख रुपये चुराए गए हैं।
एक आलमारी तोड़ी गई थी, दूसरी खोली गई
महंत आवास के समीप ही अस्सी पुलिस चौकी है। भेलूपुर थाने की पुलिस ने मौका मुआयना किया तो सामने आया कि एक अलमारी तोड़ी गई थी। एक अलमारी खोली गई थी। अलग से रखे हुए लॉकर भी टूटे हुए थे। प्रो मिश्र के घर पर रहने वाले स्टाफ सूरज ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की सुबह झाड़ू लगाने आया तो उसने दरवाजे की कुंडी खुली देखी। पहले भी हुई चोरी महंत आवास में इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। दिसंबर 2011 में चोर महंत आवास परिसर स्थित हनुमान मंदिर से रामचरित मानस की दुर्लभ पांडुलिपि और कलाकृतियां चुरा ले गए थे।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी रविवार की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हुई। फुटेज में तीन युवक मेन गेट से तीन झोला लेकर जाते दिख रहे हैं। महंत आवास में पहले और मौजूदा समय में काम करने वाले नौकरों पर ही शक है। जो घर के अंदर सब कुछ अच्छे से जानता था, वही चोरी कर सकता है। पुलिस पांच टीमें लगी हुई हैं। घटना का खुलासा जल्द होगा।

