वाराणसी के सारनाथ में तैनात वन दरोगा किरन कपूर के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है। होम क्रेडिट से लिए गए पर्सनल लोन को समय से पहले चुकाने की कोशिश में वह ठगों के झांसे में आ गए और 1.97 लाख रुपये गवां बैठे। ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की, जहां उन्हें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।
होम क्रेडिट से लिया था पर्सनल लोन
किरन कपूर, जो मूल रूप से गाजीपुर के निवासी हैं और वर्तमान में वाराणसी में पोस्टेड हैं, ने बताया कि उन्होंने 8 मई को होम क्रेडिट से 2.22 लाख रुपये का लोन लिया था। प्रोसेसिंग फीस कटने के बाद उनके अकाउंट में 2.13 लाख रुपये ट्रांसफर हुए। घर पहुंचने के बाद जब उन्होंने लोन की शर्तें गौर से पढ़ीं तो पता चला कि इस पर 25% से ज्यादा ब्याज देना होगा। इसके बाद उन्होंने लोन वापस करने का मन बनाया।
लोन रद्द कराने के दौरान हुआ फ्रॉड
10 मई को उन्होंने होम क्रेडिट के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और लोन वापस करने की बात कही। कॉल रिसीव करने वाली महिला ने बात एक अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी, जिसने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उस व्यक्ति ने एक बैंक अकाउंट नंबर भेजकर पैसे उसी में ट्रांसफर करने को कहा।
चार किश्तों में भेजे गए पैसे
किरन कपूर ने बताया कि उन्होंने 10 मई को दो बार में 49-49 हजार रुपये और फिर 11 मई को 50 हजार और 49 हजार रुपये उसी अकाउंट में ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर उन्होंने दो दिन में 1.97 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्हें यकीन था कि उन्होंने लोन का बड़ा हिस्सा चुका दिया है।
हकीकत जानकर उड़ गए होश
कुछ दिन बाद जब उन्होंने अपने होम क्रेडिट लोन अकाउंट को चेक किया तो पाया कि केवल एक ही किश्त की पेमेंट दिख रही थी, जो कि 16,342 रुपये थी। शेष भुगतान का कोई रिकॉर्ड नहीं था। जब उन्होंने दोबारा कस्टमर केयर से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि कंपनी को उनके ट्रांसफर किए गए पैसों की कोई जानकारी नहीं है।
साइबर क्राइम थाने में की शिकायत
फ्रॉड का एहसास होने पर किरन कपूर ने सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाने जाकर शिकायत की। वहां उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है।