वाराणसी में विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान अवैध तरीके से बन रही निर्माणाधीन 03 बिल्डिंग मिली जिसे सील कर दिया गया।
ठठेरी बाजार में सराफा कारोबारी करा रहा था बिना नक्शा काम
चौक थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार में सराफा कारोबारी आदित्य सर्राफ सघन एरिया में वीडीए से नक्शा पास कराए बिना G प्लस 03 बिल्डिंग बना रहे थे। वीडीए ने नक्शा स्वीकृत न कराने पर पूर्व में नोटिस भी थमाई थी। नोटिस को दरकिनार करते हुए कारोबारी लगातार निर्माण करा रहा था। जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति के साथ पहुंची टीम ने बिल्डिंग में चल रहे कार्य को रोकवा दिया। पुलिस की निगरानी में बिल्डिंग को सील करते हुए लोकल पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया।
ठठेरी बाजार में कार्रवाई के बाद वीडीए की टीम रामापुरा पहुंची। दशाश्वमेध, रामापुरा निवासी मूर सलिल 14 सौ स्क्वायर फीट एरिया में निर्माण करा रहे थे। वीडीए से नक्शा पास नहीं कराया था जिसपर उसे नोटिस देते हुए सील करने के बाद पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
पुलिस लाइन के पास भी चल रहा था बिना नक्शा के काम
वाराणसी पुलिस लाइन के समीप पांडेयपुर एसीपी के ऑफिस के समीप संदीप कुमार वीडीए से नक्शा तो स्वीकृत कराया था। वीडीए टीम जब जांच को पहुंची तो पाया कि स्वीकृत मानचित्र से इतर निर्माण चल रहा थे। नक्शे के विपरीत निर्माण पर भवन को सील कर दिया गया। संदीप को नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम के तहत नोटिस दी गई।