वाराणसी :- मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित जागृति नगर में शुक्रवार की सुबह अपने ही मकान के कमरे में राजकुमार राजभर (55) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजकुमार उर्फ राजू राजभर पेशे से बोरिंग का काम करता था। इसके पत्नी की लगभग 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। पड़ोस में रहने वाले भाई मुकुंद राजभर ने बताया कि यह अपने मकान में लगभग 13 वर्ष पूर्व असगरी खान (57) नाम की महिला को बतौर किराएदार रखा था। बाद में वह कथित पत्नी बनकर रहने लगी।
वह चांदपुर में स्थित एक मोती फैक्ट्री में कार्य करती थी। शुक्रवार की सुबह पलम्बर का काम करने वाले राजकुमार के साथी आकर काम पर चलने के लिए आवाज लगाने लगे। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने भाई मुकुंद को सूचना दिया।
माैके पर मची चीख-पुकार
मौके पर पहुंचे भाई मुकुंद ने देखा कि छोटा भाई एक कमरे में मृत अवस्था मे पड़ा है। उसके साथ रहने वाली महिला असगरी घर मे नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन किया और फोरेंसिक टीम को सूचना दी।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बीती रात असगरी और राजकुमार के बीच कहासुनी की आवाज सुनाई दे रही थी। सुबह असगरी घर से गायब मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।